उत्तराखंड – उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों अपनी तैयारी कर रही है । साथ ही अब कांग्रेस पार्टी भी अपने चुनावों को लेकर मैदान में आ चुकी है। पर कांग्रेस पार्टी को एक झटका लगा है। पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वे साल 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही पूर्व सीएम ने चुनाव लड़ने की बजाय कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की बात कही है। साथ ही उनका कहना था कि चुनाव लड़कर वो सीट पर ही केंद्रित होना नहीं चाहते हैं। इससे ज्यादा बेहतर होगा कि वो फ्रंट पर ही आकर अपनी कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा अधिक मजबूत बनाए। पूर्व सीएम हरीश रावत फिलहाल पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे थे और उन्होंने वहां कहा कि 2002 की तरह वे 2022 में भी फ्रंट में रहकर ही अपनी कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़वाने का काम करेंगे।