उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आने वाले कल में ज्ञान-विज्ञान का संसार देखने को मिलेगा। साइंस सिटी देहरादून में ज्ञान-विज्ञान का संसार होगा और जिसमे रोबोटिक्स, भूगर्भीय जीवन, जलवायु परिवर्तन, अंतरिक्ष विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत विज्ञान से जुड़े हर विषय की जानकारी मिल पाएगी।
विज्ञान धाम झाझरा में साइंस सिटी विकसित कराई जाएगी और शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार ने साइंस सिटी परियोजना के निर्माण के लिए हस्ताक्षर हुए है। साइंस सिटी के निर्माण पर लगभग 173 करोड़ रुपए लगेंगे। इसको बनाने के लिए 4 साल का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल और सचिव राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद समरेंद्र कुमार ने समझौता करके हस्ताक्षर किए है। 173 करोड़ में से 88 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी और 85 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी।