Home उत्तराखंड देश की पहली पॉड कार अब… उत्तराखंड में दौड़ेगी … 1200 करोड़...

देश की पहली पॉड कार अब… उत्तराखंड में दौड़ेगी … 1200 करोड़ का है लक्ष्य….

0
देश की पहली पॉड कार अब... उत्तराखंड में दौड़ेगी ... 1200 करोड़ का है लक्ष्य....

उत्तराखंड – उत्तराखंड में देश की पहली पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कार चलाई जाएगी। करीब 1200 करोड रुपए इस पर खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत हर किसी को हरिद्वार के दर्शन करने का मौका मिलेगा और बताया जा रहा है कि ये परियोजना साल 2024 तक पूरी की जाएगी। जानकारी के अनुसार जो कंपनी इस परियोजना के लिए टेंडर लेगी ..उसके लिए पहली शर्त ये कि उसे 1 साल के अंदर ही डेढ़ किलो मीटर का ट्रैक तैयार करना होगा। साथ ही इसके रूट और स्टेशन भी तय कर लिए गए हैं। इस ट्रैक पर कुल 21 स्टेशन बनाए जाएंगे।

1975 से चल रहा दुनिया का सबसे पुराना पीआरटी सिस्टम वर्जीनिया में है, और इसमें एक बार में 4 – 6 लोग सफर कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के सीतापुर से पीआरटी शुरू होगा और बाद में ज्वालापुर, आर्य नगर होते हुए शांतिकुंज फिर भारत माता मंदिर तक जाएगा। यह ट्रैक लगभग 19 किलोमीटर लंबा होगा। उसके बाद सीतापुर से लेकर ज्वालापुर- आर्य नगर- रामनगर- सिटी हॉस्पिटल- ऋषि कुल-हरिद्वार रेलवे स्टेशन- ललिता राव पुल- वाल्मीकि चौक- मनसा देवी रोपवे-हर की पैड़ी- खड़खड़ी- मोतीचूर- शांतिकुंज-भारत माता मंदिर पर स्टेशन बनेंगे और बाकी स्टेशन डीएवी स्कूल, जगजीतपुर, दक्ष मंदिर, कनखल चौक होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here