उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण आपदा के बाद पूरी जगह तबाही ही तबाही मची है। सेना के जवानों और आईटीबीपी के सुरक्षाबल ने यहां रेस्क्यू कर ऑपरेशन शुरू कर दिया है और यहां के एक सुरंग में 15 से ज्यादा लोग फंसे होने की खबर आई थी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आईटीबीपी ने एक सुरंग से 16 लोगों को रेस्क्यू कर निकला है। इस आपदा में है एक पावर प्रोजेक्ट के भी तबाह होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस भयंकर आपदा में 150 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और 20 लोगों को बचाया इस आपदा में बचाया भी जा चुका है। और बताया जा रहा है कि लोगों की लाशों का मिलना अभी तक जारी है। आईटीबीपी के जवान सभी लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।






