Home उत्तराखंड उत्तराखंड – घास लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला… ग्रामीणों...

उत्तराखंड – घास लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला… ग्रामीणों का हंगामा….

0
उत्तराखंड - घास लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला... ग्रामीणों का हंगामा....

उत्तराखंड में लगातार बाघ की खबरें आ रही है। कहीं ना कहीं से ये खबर सामने आ ही जाती है कि वन्यजीव के खतरे से किसी की जान चले गई। इसी ही एक खबर नैनीताल जिले के रामनगर से है, जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में घास काटने गई महिला को बाघ ने मार डाला। जब ये खबर ग्रामीणों को मिली तो सभी ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया और साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द से मुआवजा देने की मांग भी कि है। महिला का नाम कमला देवी बताया जा रहा है और उनकी उम्र 45 साल बताई जा रही है जो की कानिया गांव में अपने परिवार के साथ रहती थी।

सुबह 10 बजे गुरुवार को कमला देवी जंगल में घास लेने गई थी और वो कंपार्टमेंट नंबर 10-11 के कानिया बीट के पास घास काट रह थी और तभी बाघ ने महिला के उपर हमला कर दिया। फिर उसके बाद कमला देवी की चीखने की आवाज सुनकर उसके साथ की महिलाएं शोर मचाने लगीं और उसके बाद बाघ वहां से भाग गया था मौके पर पहुंचे ग्रामीण को कमला देवह घायल मिली और तभी उनके परिजनों ने उन्हें तुरंत रामनगर के अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और भीड़ इकट्ठा कर हंगामा शुरू करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार बाघों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन सीटीआर के कर्मचारी पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है, उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों की सुरक्षा खतरे में है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाघ मारा नहीं गया तो तब तक वो कमला देवी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

फिर बीच मे ग्रामीणों की कॉर्बेट के उपनिदेशक से कहा सुनी भी हुई फिर बाद में सीटीआर अधिकारियों व पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। महिला का पोस्टमार्टम करके पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और साथ ही सीटीआर अधिकारियों का कहना है कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन प्रशासन को इस बारे में सोच कर एक फैसला लेना होगा, दिन प्रतदिन बाघ के मामले सामने आ रहे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here