उत्तराखंड – हल्द्वानी से एक खबर सामने आई है कि हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकराई, और इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर इन पांचों के इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी कुछ ज्यादा ही ओवर स्पीड में थी और इस वजह से गाड़ी सभल नहीं पाई और डिवाइडर को ही तोड़कर पेड़ से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में 5 लोग बैठे थे। हादसे के बाद मौके पर ही आसपास के लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी और जब पुलिस मौके पर पहुंची फिर उसके बाद एम्बुलेंस से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया,अभी भी 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में जुट गई है ।