उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा मे अभी भी एक टनल में कई लोग फसे होने ही खबर है, साथ ही आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव अभियान चला रही है, बचाव अभियान के दौरान कई लोगों को नई ज़िंदगी मिली है। चमोली जिले में आई आपदा को एक हफ्ता हो चुका है, पर अभी भी लोगों को सुरंग से बाहर नहीं निकाला गया है। आईटीबीपी और एसआरडीएफ के जवानों द्वारा लगातार प्रयास जारी है लेकिन अभी भी कुछ लोगों टनल में ही फसे हुए हैं। और रविवार की सुबह बचाव अभियान के दौरान रेस्क्यु टीम ने सुरंग से दो शवों को बरामद किया है, साथ ही इसके कुछ देर बाद ही फिर से रेस्क्यु टीम को एक और शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस आपदा में रेस्क्यु टीम को कुल 41 शव मिले हैं।
रविवार सुबह डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन में सुरंग के किनारे से आज सुबह दो शव बरामद हुए है और उत्तराखंड पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों द्वारा दोनों शवों को निकाला जा रहा है।साथ ही उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से ही सुंरग में फंसे लोगों का बचाव अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर एक मोड़ है जो टी प्वाइंट है उसमें माना जारा है कि सभी लोग उसी टी प्वाइंट में फंसे हो लेकिन वहां पहुंचने के लिए 44 मीटर का मलबा हटाना होगा। बचाव दल का कहना है कि जितना मलबा वो हटा रहा है उतना ही मलबा पीछे की तरफ आ रहा है। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि इस भीषण आपदा के बाद 41 में से 15 शवों की अब तक पहचान हुई है और जोशीमठ कोतवाली में अब तक 14 लोगों की गुमशुदा रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है। आईटीबीपी,एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लागत अपनी जी जान लगाकर लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। सुरंग में फंसे लोगों को भी जल्द से जल्द निकाला जा रहा है।






