उत्तराखंड – खबर है कि ऊधमसिंहनगर जिले का रुद्रपुर में किच्छा बाइपास रोड पर दो गोटों के बीच जमकर मारपीट हो गई और जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे और साथ ही 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। सभी आरोपियों कि पुलिस की हिरासत में रखा गया है। आपको बता दें कि रम्पुरा पुलिस को ठंडी सड़क पर दो गोटों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी जिसके बाद जानकारी मिली है कि इस दोनों गुटों ने कई राउंड फायर भी किए, जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही अनिल जोशी, रम्पुरा चौकी प्रभारी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता के बेटे और साथ ही पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर दिया है और बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पंकज शर्मा बीजेपी नेता राधेश शर्मा का बेटा है।
शनिवार को पंकज अपने दोस्तों विकास, अंकित मिश्रा, विकेश के साथ घर की तरफ जा रहा था और फिर बीच रास्ते में ट्रांजिट कैंप में रहने वाले प्रभल जौहरी उर्फ सन्नी, आशु श्रीवास्तव और चेतन जौहरी ने उनका रास्ता रोका। इन तीनों ने बीजेपी नेता के बेटे समेत उन तीनों लोगों के साथ मारपीट करी और इसके साथ ही उनके उपर कई राउंड फायरिंग भी करी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया और पूरे मामले की जांच चल रही है। इन सभी लोगों के उपर जानलेवा हमले का केश दर्ज है।






