उत्तराखंड में आई चमोली आपदा को आज 13 दिन हो गए हैं, जिसमे कई लोगों ने अपनों को खोया है। अभी तक 61 शवों को बरामद किया गया है और 143 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों द्वारा रेस्क्यु ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी बीच आपदा से लेके एक खबर आई है कि टीवी जगत के जाने माने सितारे सोनू सूद ने चमोली जिले में आई आपदा में मेरे गए आलम के परिवार के लिए सहारा बने हैं। आपको बता दें। की सोनू सूद ने टिहरी जिले की दोगी पट्टी के निवासी आलम की चार बेटियों का पांच साल तक का सरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि पूरे विश्व में आई आपदा में भी सोनू सुद ने लोगों की बहुत मदद की थी साथ ही वो गरीब लोगों के दुख कि घड़ी में सहारा बन थे, उनकी उनके घर तक पहुंचाने और खाना पीने का खर्च सरा सोनू सूद ने किया था
आलम सिंह 45 वर्ष विष्णु गाड़जल विद्युत पियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर नियुक्त थे।जिस दिन आपदा आई उस दिन आलम टनल के अंदर काम कर रहे थे। उसके बाद आलम का शव आपदा के 8 दिन बाद मिला। आलम अपने पीछे अपने चार बेटियां आंचल जिसकी उम्र 14 साल है, अंतरा जिसकी उम्र 11, काजल जिसकी उम्र 8, और अनन्या जिसकी उम्र केवल 2 साल है उन सभी बेटियों को चोर कर चले गए। उन सभी की जिम्मेदारी उनकी मां में कंधों पर आ गई।
यह भी पड़े:युवती को बदनाम करने के लिए एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो…
बताया जा रहा है कि सोनू सुद ने आलम की चारों बेटियों को पांच साल तक शिक्षा देने की जिम्मेदारी ली है, साथ ही उनका सरा खर्चा देने की बात कही है। और वहीं ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान हुकुम सिंह भंडारी ने अभिनेता के मित्रों से यह सूचना मिलने की बात कही है । और सोनू सुद ने पत्रकार उमेश कुमार के ट्वीट को रीट्वीट किया है। सुनो सुद ने वाकई बहुत नेक काम किया है आलम के परिवारवालों के लिए ।
यह भी पड़े:देहरादून पुलिस को वॉट्सएप के जरिए धमकी….पुलिस वैन को बम से उड़ाने की दी धमकी…… आगे पढ़ें…