कोरोना वायरस ने भारतीय नौसेना में भी दी दस्तक 21 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए

0
  • भारतीय नौसेना के 21 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव
  • कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं थे किसी भी जहाज़ ओर सबमरीन में तैनात
  • सभी का इलाज आईएनएस अश्वनी में चल रहा है

आपको जान कर हैरानी होगी कारोना वायरस ने भारतीय नौसेना में भी दस्तक दे दी है कोरोना वायरस से 21 के कर्मचारी कारोना पॉजिटिव पाए गए हे ये सभी नौसैनिक मुंबई के आईएनएस आंग्रे में तैनात थे वहीं इन कर्मचाियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि इनमें से 20 नौसेना के जवान हे ओर एक अन्य कर्मचारी हे

बताया जा रहा है जो 21 कारोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हे वे सभी नेवी के सैलर है जो कि स्टोर डिपार्टमेंट में तैनात थे हालाकि ये जो 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हे वे किसी भी जहाज़ या किसी भी पंडूपी ओर सबमरीन में पोस्टेड नहीं थे वहीं अब जो भी उनके साथ रहते थे उन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है सभी को नेवी के हॉस्पिटल आईएनएस अश्वनी में क्वातांटाइन कर दिया है वहीं को 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हे उनका इलज़ भी उसी हॉस्पिटल में चल रहा है

वहीं 7 अप्रैल को पहला पहला नौसेना कर्मी पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में कितने लोग आए उनकी जांच की गई जिसके बाद ये संख्या सामने अाई हे ओर जिस ब्लॉक में ये रहते थे पूरे ब्लॉक को क्वारेंटाइन कर दिया गया है वहीं जो ये 21 जवान जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से 20 आईएनएस आंग्रे पर तैनात थे आपको बता दे आईएनएस आंग्रे नौसेना की ही एक बेरक है जहां जवान रहते हे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here