16 फरवरी से सभी गाड़ियों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य हो गया था। और आपको बता दें आज से देहरादून – डोईवाला रूट पर सभी सिटी बसों की हड़ताल है। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर होने वाली वसूली के विरोध में सिटी बस चालकों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है, तो आज देहरादून – डोईवाला रूट पर कोई भी सिटी बस नहीं चलेंगी।
आपको बता दें कि हर रोज करीब 50 बसें देहरादून – डोईवाला रूट पर चलती हैं और सिटी बस चालकों का कहना है कि एक बार में उनसे 135 रुपए वसूले जा रहे हैं। और जबकि पूरे दिन भर के 500 से 600 रुपए उनके टोल प्लाजा पर ही खर्च हो जाते हैं। बार – बार टोल प्लाजा में देने में उनको पैसे नहीं बच पा रहे है जिससे वो अपने परिवार कि किसी देखभाल करेंगे।
और यूनियन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह नेगी का कहना है कि कोविड़ 19 के चलते भी बस चालकों की भरपाई नहीं हो पा रही है। और बस चालकों के साथ अब मैक्सी कैब एसोसिएशन भी टोल प्लाजा पर धरने में आ गई है।ऐसे में अब ये देखना होगा कि सरकार इस बारे में की बोलती हैं या कुछ अहम निर्णय लेती भी है या नहीं।






