हरिद्वार कुंभ मेला – पहले दीवारों पर बनाई भगवान की तस्वीरें और फिर सामने शौचालय खड़े कर दिए.

0
In haridwar Kumbh Mela, toilets were made in front of the picture of God

हरिद्वार में महाकुंभ को लेके लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, प्रशाशन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। साथ ही हरिद्वार में रमपथको भी सजाया गया है। और साथ ही तैयारियां के चलते ऐसी बीच के हैरान करने वाली बात सामने आई है कि हरिद्वार में महाकुंभ को लेके दीवारों पर भी सजावट के लिए भगवान की तस्वीरें बनाई गई है लेकिन आपको बता दें कि राजपथ पर भगवान की तस्वीर के आगे शौचालय लगा दिए हैं, जिससे देखते हुए अधिकारियों को डांट भी पड़ी है।

आपको बता दें राजपथ पर भगवान की तस्वीरों के आगे कुल 100 से अधिक शौचालय खड़े किए गए हैं। बाद में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के ओएसडी ने नाराज़गी जताई है। और ऐसा होना भी चाहिए। इससे सभी के दिलो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। हम आपको बता दें कि मेला नियंत्रण भवन जाने के लिए सभी प्रमुख अधिकारी यहां से गुजरते हैं लेकिन किसी का भी इस और ध्यान नहीं गया । रविवार को मुख्यमंत्री के एसओडी जब मेले का ज्याजा लेने गए तो तब उन्होंने देखा और इसके उपर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को डांट – फटकार भी लगाई और शौचालय को जल्द से जल्द वहां से हटाने के आदेश दिए गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here