पाकिस्तान – 14 साल की लड़की से 62 साल के जमीयत नेता मौलाना सलाहुद्दीन ने किया निकाह….

0
Maulana-salahuddin-ayubi-married-14-year-girl
तस्वीर:WION

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है कि 14 साल की नाबालिग लड़की से 62 वर्ष के राजनीतिक नेता ने निकाह कर लिया। ये बहुत ही हैरान करने वाली खबर है और उस नेता का नाम मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी है, इसके साथ वो पाकिस्तान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी की तरफ से पाकिस्तानी संसद सदस्य भी है। हम आपको बता दें कि पाकिस्तान में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 16 साल है। और मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी ने पिछले साल ही उससे निकाह किया। बताया जा रहा है कि स्थानीय मीडिया में मौलाना की उम्र 62 साल बताई गई है।और ये 14 साल की लड़की खैबर पख्तून्ख्वा राज्य के चित्राल कस्बे पाकिस्तान-अफगानिस्तान मार्ग की है। और यहां पर जमीयत काफी देखने को मिलता है।

इसीलिए मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी के इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया। आपको बता दें कि वो पहले से भी शादी शुदा हैं। साथ ही साल 2018 में मौलाना सलाहुद्दीन ने नेशनल असेंबली सीट नंबर 263 से चुनाव जीता था और सांसद बने थे।

बताया जा रहा है कि डॉन समाचार पत्र के मुताबिक इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक एनजीओ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी और बताया जा रहा है कि लड़की जुघूर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी, जहां उसकी जन्मतिथि 28 अक्टूबर 2006 दर्ज है।

स्थानीय पुलिस ने कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद, चित्राल पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक एनजीओ ने इस बारे में शिकायत दी थी। जिसके बाद हमने जांच शुरू कर दी है और लड़की के पिता से जब इस बारे में पूछा गया तो लड़की के पिता ने ये सारी बातें नहीं काबुली लेकिन जब पूरा शक उसके खिलाफ जाने लगा तो फिर उसने यह स्वीकार किया कि ये निकाह पिछले साल हुआ था, पर लड़की की विदाई तब की जाएगी, जब वो 16 साल की हो जाएगी। सांसद ने पाक ऑब्जर्वर के अनुसार लड़की के साथ केवल निकाह करने की पुष्टि की है और आपको बता दें कि शादी के लिए पाकिस्तान में लड़की की उम्र 16 साल रखी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here