उत्तराखंड के बड़ी खबर सामने आ रही है की रोडवेज की बसों में किराया महंगा हो गया है। आपको बता दें की अब से कुमाऊं-गढ़वाल और उत्तर प्रदेश के कई रूटों का किराया महंगा हो गया है। परिवहन निगम के अनुसार 5 से 15 रुपए तक किराए में बढ़ोतरी की गई है । और देहरादून- हरिद्वार हाईवे में जो भी रोडवेज बस जाति हैं उनको भी टोल टैक्स भरना पढ़ रहा है। रोडवेज ने इन टैक्स की भरपाई अब सीधे यात्रियों के उपर लगा दी है।
और बड़ा हुआ किराया कुछ इस प्रकार है की ऋषिकेश में पहले का किराया 65 रुपए था जबकि बड़ा हुआ किराया 70 रुपए हो गया है और वैसी ही हरिद्वार का 85 रुपए से 95 रुपए और दून से कोटद्वार का किराया 195 रुपए से 205 रुपए किराया किया गया है।सभी रूटों में 5-15 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसी तरह हल्द्वानी टनकपुर लोहाघाट जाने वालो का भी 15 रुपए बढ़ाया गया है। टोल टैक्स को भरने में सभी को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। एक हफ्ते पहले इसी को लेके हड़ताल भी चली थी।