7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में जलप्रलय आया था। इस प्रलय में काफी लोग लापता हैं और कइयों की जान भी जा चुकी है। उन लापता लोगो में पटना के एक व्यकि भी है जिनका नाम मनीष कुमार है। मनीष पेशे से एक इंजीनियर है। वह उत्तराखंड में नौकरी के कारण रह रहे थे। हालांकि उनके परिवार के अन्य सभी सदस्य पटना में अपने गाँव निसरपुरा में रहते हैं। जोशीमठ के एक प्राइवेट कंपनी में मनीष बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन चमोली आपदा के समय मनीष घटनास्थल पर ही काम कर रहे थे। जिसके बाद 7 फरवरी की शाम कंपनी ने उनके परिजनों को फ़ोन कर खबर दी कि मनीष भी आपदा में गुम जो गये हैं। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें, मनीष को इस प्राइवेट कंपनी में काम करते हुए अभी सिर्फ 3 वर्ष ही हुए थे। और मात्र एक महीने पहले ही वह उत्तराखंड आये थे। वह अपने माता पिता के सबसे छोटे बेटे थे और 3 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। मनीष के गुमशुदा होने की खबर सुनकर उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। तो वहीं उनकी माता ने अभी भी बेटे के सही सलामत घर लौटने की उम्मीदें लगा रखी है। उनके हाथ में हर वक़्त मोबाइल रहता है कर उम्मीद रहती है कि उनका बेटा उन्हें फोन जरूर करेगा। उन्हें आशा है कि उनका बेटा मनीष सही सलामत है।