उत्तराखंड: 15 वर्षीय नीलम का सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन…. बधाई दें..

0
Uttrakhand-15-year-old-neelam-selected-for-senior-womens -cricket -team

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक और अच्छी खबर सामने आई है की जीजीआईसी की मात्र 15 साल की नीलम का चयन सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। आप भीबधाई दें। आपको बता दे की छात्रा नीलम के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी के अनुसार तीन चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन के लिए नीलम भारद्वाज को चुना गया है।

आपको बता दें की नीलम कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी से अंडर-19 और अंडर 3 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए खेल चुकी है। और नीलम टीम में टॉप ऑर्डर बैट्समैन में खेलती भी हैं। गेंदबाजी के साथ – साथ नीलम फील्डिंग मैं भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। नीलम ऑल ओवर काफी अच्छी खिलाड़ी है और इसी के लिए वो जानी जाती हैं। आपको बता दें की बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को ग्रुप बी में जगह मिली है। और अब उत्तराखंड की टीम गुजरात के राजकोट के लिए रवाना हो गई है।अब देखना ये होगा की उत्तराखंड की टीम गुजरात में भी कितना बेहतर प्रदर्शन करती है। उत्तराखंड की सभी महिला क्रिकेटरों को हमरी ओर से शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here