Kumaun Regiment: रानीखेत आर्मी भर्ती में जाने वाले 25 युवा कोरोना पॉजिटिव, इतने युवाओं की हुई थी जांच.

0
25 youth found COVID-19 positive in ranikhet bharti rally

रामनगर – खबर है की सेना भर्ती के लिए रानीखेत में 74 ने अपनी कोरोना जांच कराई थी जिसमे 25 युवा कोरोना पॉजिटिव निकल गए। उन सभी 25 कोरोना पॉजिटिव को ईएसटी कानिया में क्वारंटीन कर दिया है।

कोविड – 19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया की सेना भर्ती में कुल 74 युवाओं की जांच हुई थी। इनमे से 25 युवा संक्रमित निकले और बताया जा रहा है की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

आपको बता दें की इन सभी को क्वारंटीन कर दिया है। जो युवा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं वो कानिया, पेरुमदारा, ढेला, छेत्र के है। प्रशाशन सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को हायर सेंटर भेजने की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here