रानीखेत: भर्तियों का सिलसिला अब भी जारी है।सेना में ओपन भर्ती की जा रही है।ओपन भर्ती के लिए कालाढूंगी ,बेतालघाट,लालकुआं और कोश्याकुटोली के युवाओं की भर्ती नैनीताल के सोमनाथ मैदान में हुई जहां युवाओं की भीड़ सुबह से ही शुरू हो गई।यह भर्ती रैली 10 मार्च तक एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से आयोजित की जा रही है।करीब 1600 युवाओं ने ऑनलाइन फॉर्म भर पंजीकरण करवाया जिनमे से केवल 1390 युवा इस भर्ती रैली में शामिल हुए ।युवाओं की गेट के अंदर घुसते ही पहले कोरोना रिपोर्ट चैक हुई।इसके बाद युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमे करीब 410 युवा ही दौड़ का पड़ाव पार कर पाए।
इसी के साथ अगले चरण में पास हुए युवाओं के डॉक्युमेंट्स यानि प्रमाण पत्रों को बारीकी से जांचा गया।तीसरे चरण में उन युवाओं का शारीरिक नाप जोख भी किया गया। यह सिलसिला भी काफी देर तक चला। डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह से जानकारी मिली है कि यह भर्ती रैली अच्छे से शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है।इसी के साथ उन्हे केआरसी, सिविल प्रशासन का भी पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है।और साथ ही रैली का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस रविवार को अल्मोड़ा जिले के युवाओं के परीक्षण किया जाएगा।इसी के साथ 12 मार्च को उत्तराखंड और यूपी की डी फार्मा ट्रेड की भर्ती का आयोजन भी किया जाएगा।युवाओं को दलालों जैसे अन्य मामलों से सावधान और दूर रहने की बात भी कही गई है।इसी के साथ इस भर्ती रैली से बाजारों और होटल्स में काफी रौनक बढ़ चुकी है।
हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.