Kumaun bharti Update: भर्ती रैली में 1125 में से 93 युवा ही पास कर पाए दौड़, बाकियों की फूली सांसे..

0
Kumaun bharti update: 93 youth out of 1125 were able to pass in the recruitment rally.

रानीखेत: कुछ समय पूर्व ही हमने ओपन भर्तियों के बारे में जानकारी दी।जैसा कि हम सभी जानते है कि सेना में ओपन भर्ती की जा रही है।ओपन भर्ती के लिए कालाढूंगी ,बेतालघाट,लालकुआं और कोश्याकुटोली के युवाओं की भर्ती नैनीताल के सोमनाथ मैदान में हुई जहां युवाओं की भीड़ सुबह से ही शुरू हो गई थी। इस भर्ती के लिए लगभग 1690 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया । यह भर्ती रैली 10 मार्च तक एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से आयोजित की जा रही है।यह कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवकों के लिए फौज में जाने का एक सुनहरा अवसर आया है।

डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह से जानकारी मिली है कि यह भर्ती रैली अच्छे से शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है। इसी के साथ उन्हे केआरसी, सिविल प्रशासन का भी पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है।और साथ ही रैली का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

आज यानि रविवार को अल्मोड़ा जिले के युवाओं के परीक्षण किया गया।सबसे पहले युवाओं की कोरोना रिपोर्ट और आवेदन पत्र देखे जा रहे है।इसी के बाद आगे की प्रक्रिया अच्छे ढंग से चल रही है आज अल्मोड़ा से आए करीब 1125 युवकों ने दौड़ लगाई। लेकिन उन सभी युवाओं में से केवल 93 युवक ही शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण रहे।और इन सभी युवाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में भी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

सोमवार 8 मार्च को बागेश्वर और नैनीताल जिले के युवाओं की भर्ती रैली होगी जिसमे वे युवा अपनी मेहनत दिखाएंगे और अपनी किस्मत आजमाएंगे।इसी के साथ 12 मार्च को उत्तराखंड और यूपी की डी फार्मा ट्रेड की भर्ती का आयोजन भी किया जाएगा। कर्नल भूपेंद्र सिंह ने युवाओं को दलालों जैसे अन्य मामलों से सावधान और दूर रहने की बात भी कही।इसी के साथ इस भर्ती रैली से बाजारों और होटल्स में काफी रौनक बढ़ चुकी है।हर तरफ चहल पहल नजर आ रही है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here