Home टॉप न्यूज़ 3 दिन की गोद ली बेटी, 17 साल बाद अपने प्रेमी के...

3 दिन की गोद ली बेटी, 17 साल बाद अपने प्रेमी के साथ फरार, सदमे में मां की मौत, पिता की भी रो – रोकर आंखों की रोशनी गई…तलाश जारी…

0
17-year -old-daughter-absconding-with-their-lover-and-mother-died-in-shock-and-father-lost-his-eyes

एक दर्दभारी खबर सामने आ रही है, जहां तीन दिन की बच्ची को मां-बाप ने बेटे की तरह पाला, अब उसी ने धोखा दिया तो परिजन यह दर्द सहन नहीं कर पाए। खबर है की, उनकी 17 साल की बेटी अपने एक प्रेमी के साथ भाग गई।वहीं उस बेटी की मां को इस बाद का भरी सदमा लग के उसकी मौत हो गई, और ये ही नही बल्कि बेटी के पिता भी रो-रोकर आंखों की रोशनी गंवा दी। इस सदमे से दोनो मां – बाप में बहुत बीत गई।

अब आपको पूरी खबर बताते हैं, पिहोवा के एक गांव की दंपती ने अपनी औलाद न होने की कारण अपनी बहन की बेटी को गोद लिया था, उसके बाद बेटी को गोद लेके उन्होंने उसका पालन-पोषण एक बेटे के तरह ही किया।और इतना पालन पोषण करके, उसे इतना प्यार दे के वो 17 साल की बेटी, 30 नवंबर को अपने प्रेमी कुणाल के साथ भाग गई। उसने इतना भी नही देखा की मेरे पीछे मेरे माता – पिता भी हैं। उसने कुछ न सोच कर अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई।

वहीं उसके बाद उन्होंने इसके अगले दिन ही थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत करी। शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, उसके बाद दो बार सीएम विंडो पर भी शिकायत करी, लेकिन बेटी की कोई खबर नहीं लग पाई। बुजुर्ग वहीं इस मामलेe बेटी के पिता ने बताया कि बेटी के चले जाने पर उनकी पत्नी टेंशन में रहने लगी, और अचानक ही उसने जनवरी में दम तोड़ दिया।

वहीं अपनी बेटी के लिए रो-रोकर उनकी भी आंखों की रोशनी चली गई। पिता के मुताबिक, आरोपी कुणाल के जीजा और बहन ने उन्हें धमकी दी थी कि वो उन दोनो की शादी करा दे, वरना हम उसे अपने तरीके से ले जाएंगे।और उसके बाद उन्होंने शादी के लिए हां भी कर दी थी, लेकिन बेटी के नाबालिग होने के कारण, उन सबको इंतजार करने को कहा था।और उसके बाद ही वो उनकी बेटी को लेकर भाग गया। आपको बता दें की, इस घटना को हुए ढाई साल हो गए हैं आर अब, थाना प्रभारी जगदीश का कहना है कि वो आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। अब ढाई माह हो गया अब देखते हैं पुलिस कब तक आरोपी को ढूंढ़ पाती है। पिता अभी भी अपनी अंधी आंखों से अपनी बेटी को देखना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here