उत्तराखंड के इन सभी इलाकों में 3 मई को खुल सकता है लॉकडाउन

0
  • उत्तराखंड के इन सभी इलाकों में 3 मई को खुल सकता है लॉकडाउन
  • शर्त के आधार पर खोला जाएगा लॉकडाउन
  • मास्क पहनना होगा इन इलाकों में अनिवार्य

देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या बढ़ती जा रही है देश में इस समय 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है लेकिन ये कहैना अशंभव होगा कि लॉकडाउन उसी दिन खुलेगा वहीं एक अच्छी खबर उत्तराखंड से आ रही है उत्तराखंड के 9 जिलों को ग्रीन सिग्नल मिल गया है उत्तराखंड के इन 9 जिलों में लॉकडाउन खुलने की संभावना ज्यादा हे क्युकी आज केंद्र सरकार आज एक मीटिंग करने जा रही है इस मीटिंग में ये फैसला होगा कि 3 मई को देश के किन किन जिलों का लॉकडाउन खुलेगा वों भी एक कड़ी शर्त पर शर्त ये हे की जो इलाके ग्रीन जोन इलाके में आते है उन इलाकों को 3 मई के बाद खोल दिया जाएगा वहीं सरकार का कहना है की जो इलाके रेड जोन में हे वहां फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी वहीं जिन इलाकों को खोल दिया जाएगा उन इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा वहीं सोशल दिस्टनसिंग का भी पालन करना होगा

वहीं उत्तराखंड कें इन इलाकों को 3 मई के बाद शर्त के आधार पर खोल दिया जाएगा उत्तराखंड के उत्तरकाशी,बागेश्वर,टिहरी क,चमोली, चंपावत,समेत 8 जिले ग्रीन जोन में हैं इन इलाकों में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ की पुष्टि नहीं हुई है जो की लॉकडाउन खोलने के लिहाज से सही भी है क्युकी इन इलाकों में एक भी संक्रमित मरीज़ नहीं है अब इंतज़ार 3 मई का है ओर देखना ये है की इन इलाकों में खुलता है लॉकडाउन या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here