CM ने दरोगा की मौत पर जताया दुःख, गोली लगने के कारण हुई थी मौत..किया 50 लाख मुआवजे का ऐलान..

0
Up chief minister expresses sorrow dead of inspector and give 50lakhs compensation

आपको बता दें की, यूपी में पुलिस टीम पर हमला किया गया जिसमे,एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इस घटना से पूरी यूपी में दहशत का माहौल है। इस घटना से सीएम ने दरोगा के परिवारवालों को 50 लाख देने का ऐलान किया है, और उनकी मौत पर दुख जताया है।

बताया जा रहा है की, इस हमले में एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है,जिसका नाम विश्वनाथ बताया जा रहा है। वहीं मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, गांव नोहरा में दो सगे भाइयों में आलूकी उपज को लेकर विवाद हो गया था, बताया जा रहा है की विश्वनाथ उसके छोटे भाई को धमका रहे थे, जिसके चलते पुलिस गांव में आ गई।

उसके बाद आलू की खुदाई को लेकर वहां पर विवाद ज्यादा हो गया, जिससे गोली चली और जाके सीधे दरोगा प्रशांत के गर्दन पर लग गई। दरोगा प्रशांत बुलंदशहर के निवासी थे, और उस वक्त उनके साथ एक सिपाही भी मौजूद था। वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी ने दुख जताया है, और उनके परिवारवालों को 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घर में सरकारी नौकरी, और उनके नाम एक सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। दरोगा प्रशांत 2015 बेच के एसआई थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here