Delhi Police Encounter: आए दिन पुलिस की मुठभेड़ होती रहती है।ऐसी ही खबर दिल्ली से आ रही है।पुलिस के मुताबिक उन्हें 24 और 25 मार्च की रात को रोहित चौधरी नाम के बदमाश का अपने साथियों के साथ नीले रंग की कार में दिल्ली के भैरो मार्ग पर होने की खुफिया खबर मिली।बदमाश रोहित पर 4 लाख का इनाम था,और उसके दोस्त टीटू पर 2 लाख का।
उन दोनो पर लूट पाट और हत्या के कई मामले दर्ज है।दोनो बदमाश मकोका (MACOCA) केस से फरार चल रहे थे। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन बदमाशो के लिए उसी मार्ग पर जल बिछाया। प्लान के मुताबिक, भैरो मार्ग के रिंग रोड पर करीब 4 बजकर 50 मिनट पर एक नीले रंग की कार तेजी से आ रही थी।
जम्मू कश्मीर- श्रीनगर में सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद समेत दो घायल….
पुलिस ने कार को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और उसे रुकने का इशारा भी किया लेकिन कार ने बैरिकेड को टक्कर मारकर निकलने की कोशिश की।लेकिन बदमाश वहां फस गए थे।खुद को फास्ट देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की इसके बाद अपने डिफेंस में एसीपी पंकज और सब-इंस्पेटर प्रियंका ने भी उन बदमाशो पर गोली चलाई।
इस दौरान एक बदमाश के पैर पर भी गोली लगी। बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।बदमाशो की एक एक गोलियां एसीपी और एसआई के बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी।दोनो बदमाश रोहित और टीटू इस मुठभेड़ में घायल हो गए।उन्हे जल्दी ही दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया।