हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में एक कठिन रेस्क्यू आपरेशन कामयाब हुआ। कलियर थाना क्षेत्र में 15 घण्टे तक यह रेस्क्यू ऑपेरशन चला। इस ऑपरेशन में एक शव को ट्यूबवेल से बाहर निकाला गया। बता दें, यह शव पूरी तरह से सड़ चुका था और इसमें से बदबू भी आने लगी थी। शव की पहचान बेल्डा गांव के सोनू के रूप में हुई है। बता दें, कलियर-रहमतपुर मार्ग पर शान भट्टे के पीछे एक जंगल हैं। वहाँ एक सरकारी ट्यूबवेल बना हुआ है।
इलाके के पास रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के पास एक बाइक देखी। जिसके बाद उन्होंने लावारिस बाइक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर बाइक को कब्जे में ली। वहां उन्हें बदबू आ रही थी तो उन्होंने पास के बोरवैल में रोशनी से झांकने देखा तो वहां पुलिस को एक शव दिखाई दिया। यह बोरवैल करीब 60 गहरा है।
जिस व्यक्ति का शव मिला उसका नाम सोनू है। बताया जा रहा है कि वह 23 मार्च से ही लापता है। वह हरिद्वार में किसी बैंकेट हॉल में काम करता था। पुलिस को बोरवैल के किनारे एक फटी हुई गन्दी शर्ट भी मिली। हालांकि सोनू के परिजनों का कहना है कि शर्ट सोनू की नहीं है। अब 15 घण्टे की रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाल दिया गया है।