पत्नी गई मायके तो पति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी पत्नी की निजी तस्वीरें..

0
Wife went home, husband went viral on social media, personal pictures of wife

गाजियाबाद- आज गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है मामला इस प्रकार है कि गाजियाबाद की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसकी निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की और उस पर अभद्र टिप्पणियां भी की।

मामला कुछ इस प्रकार है कि महिला की शादी को 9 साल हो गए। उसकी शादी बदायूं के निवासी एक युवक से हुई।उसके पति की मोमोज की दुकान है।महिला ने जानकारी दी की शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति ने उससे दहेज मांगना शुरू कर दिया। एक दो बार तो उसने अपने मायके से धनराशि मांग पति की इच्छा को पूरा कर लिया लेकिन इसके बाद भी वह दहेज की मांग करता ही रहा। महिला ने जब उसका विरोध करना चाहा,तो उसके पति ने उससे मार पीट करनी शुरू की।इन बातों को लेकर दोनो के बीच 7 साल तक विवाद चलता ही रहा।

पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की गहन जांच जुटी है। जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ लगातार मारपीट करने लगा और लगातार सात साल तक दोनों के बीच दहेज को लेकर तकरार चलती रही।इन सब बातों के चलते पीड़ित महिला ने बेटे को जन्म दिया।लेकिन पति का उस पर अत्याचार काम नही हुआ।जब महिला से यह सब ना झेला गया तो वह अपने मायके लिंक रोड इलाके में रहने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here