देहरादून के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी होली देखने को मिली। आपको बता दें की, होली के अवसर पर बीजेपी के कार्यालय में खूब धूम देखने को मिली। होली के मौके पर प्रदेश के संगठन मंत्री अजय कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ खूब होली खेली। होली के गीतों पर बीजेपी नेता खूब झूमे भी। बीजेपी के सभी नेताओं ने फोलों की होली खेली, इसके साथ ही अबीर गुलाल के साथ भी होली खेली । सभी नेताओं ने होली, कोरोना के चलते कम ही खेली। वहीं प्रदेश कार्यालय में काम ही कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हैं और वो फिलहाल बीजापुर सेफ हाउस में है। वहीं होली के दिन मदन कौशिक अपने गृह क्षेत्र हरिद्वार पहुंच गए हैं।