होली एक ऐसा त्योहार है जिस दिन लोग एक दूसरे पर रंग लगाते हैं। इसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है। लेकिन इस साल होली के दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने खून की होली खेली। जम्मू कश्मीर के सोपार इलाके में आतंकियों ने बीडीसी सदस्यों पर हमला किया। आतंकियों ने यह हमला होली के दिन यानी 29 मार्च को किया। जवाब में जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल यहां बीडीसी सदस्यों की बैठक चल रही थी। इस दौरान बैठक में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनकी हालात काफी गंभीर है। आतंकियों द्वारा इस घातक हमले में एक पीएसओ और कॉउंसलर शहीद हो गए। पीएसओ का नाम मुश्ताक अहमद बताया जा रहा है। तो वहीं दूसरे शहीद जवान कॉउंसलर का नाम रिहाज अहमद है।
दुखद: होलिका दहन के बाद उसमे खाना पकाती गरीब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल…
इस हमले के बाद अब सुरक्षाबल और पुलिस दोनों आतंकियों की तलाश कर रही है। आतंकियों ने जब हमला किया तो इस दौरान 4 पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। हालांकि उन्होंने उस समय आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जिसके चलते उन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। हमले के बाद आईजी विजय कुमार (कश्मीर जोन) भी सोपार पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने हालात का जायजा लिया। पुलिस और सुरक्षाबल ने आतंकियों की तलाश जारी कर दी है।