Home उत्तराखंड हरिद्वार: गाड़ी बेकाबू होकर कई बार सड़क पर पलटी, कार सवार दोनों...

हरिद्वार: गाड़ी बेकाबू होकर कई बार सड़क पर पलटी, कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत…

0
Uncontrollable Car collided with divider and a truck in haridwar

शनिवार रात उत्तराखंड के हरिद्वार में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक गंगा स्नान के लिये हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन देर रात इतनी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों युवकों की जान चली गयी। दोनों मृतक युवकों का नाम मनीष और अशोक बताया जा रहा है। मनीष की उम्र 31 और अशोक की उतर 27 वर्ष थी। यह दोनों दोस्त थे। और एक ही कंपनी में काम करते थे।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यूपीपीसीएल में मनीष और अशोक जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। दोनों शनिवार की रात देवनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान करने निकले थे। लेकिन रास्ते में इनकी गाड़ी कार डिवाइडर से टकरा गयी जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी।

चलिये अब घटना की पूरी जानकारी लेते हैं। दरअसल शनिवार की रात करीब 12:30 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर यह घटना हुई। हाईवे के नारसन क्षेत्र के मंडावली गाँव के पास इनकी गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई। टकराने के बाद युवकों की गाड़ी कई बार पलटी। आखिर में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से गाड़ी टकरा गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

उत्तराखंड -बुझ गए 2 घरों के चिराग, होली के दिन बाइक की भिड़ंत में गई दोनो की जान… (dainikcircle.com)

पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची। काफी मुश्किल के बाद उन्होंने दोनों शवों को बाहर निकाला। फिर पुलिस ने मुकेश और अशोक के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दोनों मृतकों के शवों को रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना पुलिस ने दे दी है। खबर सुनकर दोनों परिवारों में मातम छा गया है।