होटल के बाहर गाड़ी में मिला कांस्टेबल का शव, परिजन अंतिम दर्शन भी नई कर पाये, जानिये क्यों…

0
Dead body of constable ganesh nath found in the car outside hotel

कुंभ मेले की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गणेश गणेश नाथ का शव होटल के बाहर उनकी गाड़ी में मिला। 28 मार्च को रायवाला में होटल के बाहर गाड़ी में कॉन्स्टेबल का शव बरामद हुआ था। बता दें, 13 मार्च को कुंभ मेले में कांस्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी। मंगलवार को गणेश के पार्थिव शरीर को चादर में लपेटकर उनके घर लाया गया। उनका शव बिल्कुल सड़ी गली अवस्था में था जिसके कारण उनकी पत्नी और बच्चे शव को आखिरी बार छू भी नहीं पाये। इस बात को लेकर परिजन पुलिस विभाग से काफी क्रोधित हुए।

परिजनों ने पुलिस विभाग पर गुस्सा करते हुए कहा कि शव को बिस्तर की जगह ताबूत में लाया जाना चाहिये था। शव के सड़ी गली हालात में होने के कारण गणेश की पत्नी और बच्चे उनके अंतिम दर्शन तक भी नहीं कर पाये। मृतक कांस्टेबल की पत्नी भी पुलिस में कॉन्स्टेबल है। वह इस समय नैनीताल में तैनात थी। गणेश विकाश खंड के रामपुर गांव के निवासी थे। उनके परिवार में लगभग सभी लोग पुलिस विभाग का हिस्सा रह चुके हैं।

बहन को हुआ भाई से प्यार, दोनो कर बैठे शादी, जिसके बाद घरवालों ने दी ऐसी अनोखी सजा.. (dainikcircle.com)

परिवार द्वारा पुलिस विभाग पर लगाए गये आरोप पर बागेश्वर के एसपी ने कहा कि शव को पन्नी, कपड़े और बर्फ की सिल्ली पर रखकर लाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह पता चल पाएगा कि गणेश की मौत कब हुई। क्योंकि यदि मौत काफी दिन पहले ही हो गयी होगी तो शव का गला होना स्वाभविक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here