Uttarakhand News: आपको बता दें AAP सल्ट की चुनावी जंग से हटकर अपने नए काम में जुटी है। वो काम है की, पता चला है की, सूत्रों के हवाले से खबर है कि,नीम के पूर्व प्रिंसिपल रहे कर्नल अजय कोठियाल के पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है की, रामनवमी के अंतर्गत कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं AAP पहले ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है। वहीं कुछ दिन पहले ही, एबीपी न्यूज के सर्वे में सामने आया है की, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 2 से 8 सीटें हासिल कर सकती है।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा था कि पार्टी का सीएम कैंडिडेट कोई आर्मी पृषठभूमि का हो सकता है। और इस मामले पर चर्चा तो लगी हुई थी। और चर्चा के दौरान खबर आई थी कि, कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के सीएम फेस हो सकते हैं। वहीं ईटीवी भारत के अनुसार, AAP कर्नल अजय कोठियाल को एक बड़े आयोजन के साथ पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल के अंतर्गत कर्नल अजय कोठियाल, देहरादून में AAP में शामिल हो सकते हैं।
आसार तो उनके ये ही दिख रहे हैं, अब देखना ये होगा की कब तक कर्नल AAP में शामिल होते हैं। एक और खास बात इस पर आई है की, इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और या फिर मनीष सिसोदिया भी इस में शामिल हो सकते हैं। और अब बस देखना है होगा की, कब तक कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं।