उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है, उत्तराखंड की बेटी लक्की राणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया है। और हाल ही में उन्होंने यूरोप में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 64 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीतकर देश और अपने राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सांसद अजय भट्ट ने फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । वहीं लोग उनके घर एके उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं।
लक्की राणा गांव धनपुर पोस्ट हल्दुचौड़ जिला नैनीताल उत्तराखंड की रहने वाली है जो की, एक गरीब परिवार में पैदा हुई है। लक्की अभी इंटर कॉलेज में पढ़ रही है और इन्होंने यूरोप में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट भाजपा प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण खाती भाजपा नेता विक्की पाठक पूरन रजवार ने लक्की राणा के घर पहुंचकर माता-पिता और लक्की राणा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, इसके साथ ही उन्होंने शॉल उड़ाकर सम्मानित किया है। आज पूरे देश और राज्य को हमारी होनहार बेटी पर गर्व हैं आपको दैनिक सर्किल की और से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।