- मुम्बई में अब तक 4232 मामले और 168 मौत
- सबसे ज्यादा संक्रमित शहरो में दिल्ली, मुम्बई, इंदौर, अहमदाबाद और जयपुर शामिल है
- गुजरात में 2559 मामलों में से 1595 मामले अहमदाबाद से है
देश में फैला ये अदृश्य कोरोना वायरस राज्यों की सीमाओं को लांघता चला जा रहा है जबकि देश मे कोरोना के खिलाफ जंग पूरी ताकत से लड़ी जा रही है फिर भी कोरोना के हॉटस्पॉट लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिनमे दिल्ली, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद, मुम्बई आदि है लेकिन ये पांच देश के वो हॉटस्पॉट है जहां ये वायरस तेजी से लोगो की साँसों पर भारी पड़ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट है और यहां कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं, अब तक दिल्ली में कुल 2376 कोरोना केस और 50 मौते हो चुकी है हालांकि यहां कोरोना से अब तक 808 लोग ठीक भी हुए हैं, अब देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की बात करते हैं जहां गुरुवार तक 6427 पॉजिटिव केस थे जबकि सिर्फ मुम्बई में ही 4232 मामले और 168 मौतें शामिल है।
कोरोना वायरस गुजरात के अहमदाबाद को भी कभी न भूलने वाला दर्द दे रहा है क्योंकि गुजरात मे आधे से ज्यादा केस अहमदाबाद में ही है अब तक गुजरात मे कुल 2559 केस है जिसमे से अहमदाबाद में ही 1595 मामले और 66 मौतें शामिल है, वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोरोना तांडव कर रहा है और प्रदेश में कुल 1687 पॉजिटिव केज में से 945 इंदौर के ही हैं, अब बात करते हैं राजस्थान के जयपुर की जो इस समय कोरोना का गढ़ बना हुआ है, लॉकडाउन के बावजूद यहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, अब तक राजस्थान में कोरोना के 1964 केस है जिसमे से 737 केस जयपुर से है।