अभी ठीक से गर्मियां आयी भी नहीं है कि उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब तक पूरे राज्य में 1291 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग लगने से प्रभावित हो चुका है। जंगलों में आग लगने की घटनाओं में जानवरों के साथ साथ इंसानों की भी जान गयी है। जंगलों में आग लगने से अब तक 7 जानवरों और 4 इंसानों की भी जान जा चुकी है।
इस विषय पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की है। ग्रह मंत्री ने एनडीआरएफ की टीमों को तुरंत राज्य में भेजने के निर्देश दिये हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलायी है। उन्होंने वन अफसरों और कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये किसी भी प्रकार की ढीलाई नहीं होनी चाहिये। इसलिये उन्होंने फायर वॉचरों को भी जंगल में हर समय निगरानी रखने के आदेश दिये हैं।
शेर के बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गया लंगूर, वीडियो देख लोगों को “द लायन किंग” के सिम्बा की याद आयी…
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी भी राज्य में 964 जगहों पर आग लगी हुई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जंगल की आग में झुलसने से 7 जानवरों और 4 इंसानों की भी मौत हो चुकी है। पिछले दो दिनों में ही केवल अल्मोड़ा से ही 9 जगहों पर आग लगने की खबर सामने आयी है। अब एनडीआरएफ की टीम और कुछ हेलीकॉप्टर राहत बचाव कार्य में जुट गयी है। मुख्यमंत्री हर हालात पर नजर बनाये हुए हैं।








