Home टॉप न्यूज़ 3 साल की बेटी देती थी पिता का साथ..जलन के मारे कलयुगी...

3 साल की बेटी देती थी पिता का साथ..जलन के मारे कलयुगी मां ने गुस्से में गला दबाकर कर दी मासूम की हत्या..

0
28 year old mother killed her 3 years daughter in bengluru
DEMO PIC

बैंगलुरू: बैंगलुरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, एक मां ने अपनी तीन साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है की, 28 साल की महिला अपनी 3 साल की बेटी से इसलिए नाराज थी क्यों की, वो हमेशा अपने पिता का साथ देती थी। सुनने में आया है की, पति पत्नी का टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा हुआ था, और इस मामले में बेटी ने पिता का साथ दिया तो उसकी मां गुस्सा हो गई।

महिला का नाम सुधा बताया जा रहा है, जिसने अपनी तीन साल की बेटी को एक निर्माणधीन इमारत में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मां बैंगलुरू में टाइल्स की एक दुकान पर हाउस कीपिंग का काम करती है। और उसका पति श्रमिक है। बताया जा रहा है की सुधा बेटी को मारकर उसके लापता होने का नाटक करती रही और ये ही नही बल्कि, अपने पति के साथ पुलिस में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। बताया जा रहा है की, सुधा ने पुलिस को बताया की वो बच्ची को बाहर गोभी मंचूरियन खिलाने लेके गई थी। और जब वो बिल के पैसे गई तो तब तक बच्ची लापता हो गई।

बताया जा रहा है की, उसके अगले दिन एक व्यक्ति ने इमारत से जुगरते वक्त बची का शव देखा। उसने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। फिर उसेक बाद जब बच्ची की पहचान हुई तो, तब पुलिस बच्ची के माता पिता को बुलाया। वहीं सुधा की बातों पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने चाट की दुकान पर जानेकी सुधा से बात करी, और जब सुधा को डराकर पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस सुधा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। आखिर कैसे एक मां इतनी छोटी से बात को लेकर इतना बड़ा कदम उठा सकती है। वो तीन साल की बच्ची अभी जानती ही की थी, और उसकी मां ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मां तो ईश्वर होती है, लेकिन इस मां का दिल पत्थर कब बन गया ये किसी को पता नही चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here