उत्तराखंड: यहां लड़की ने लिफ्ट मांगकर ठेकेदार से लूटे 50 हजार रुपये..आप भी सावधान रहिए..

0
In dehradun One girl looted 50 thousand while asking for lift

उत्तराखंड के देहरादून में एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, सहारनपुर के एक ठेकेदार को एक अंजान युवती को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। अगर आप भी कैसी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देते हैं तो रहे सावधान। खबर है कि मसूरी से पेमेंट लेकर सहारनपुर की ओर जा रहे एक ठेकेदार को बीच रास्ते में लिफ्ट के बहाने एक युवती और उसके प्रेमी समेत एक और दोस्त ने लूट लिया। लेकिन पुलिस की तेज कार्यवाही से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं ठेकेदार को उसके रुपए भी वापस मिल गए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की, ये घटना बीते बुधवार शाम की है, जब सहारनपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ जो की पेशे से ठेकेदार है, वो किसी काम के सिलसिले में सुबह मसूरी आए हुए थे।

और वह मसूरी में एक दूसरे ठेकेदार से लेबर के 50 हजार रुपए लेकर वापस जा रहे थे,की तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक अंजान युवती ने उनसे लिफ्ट मांगी, और जब यूसुफ ने उससे कारण पूछा तो युवती ने बताया कि, उसकी मां की तबीयत खराब है और उसको घंटाघर जाना है। उसके बाद युवती गाड़ी में बैठी और कुछ देर बाद उसने कहा की, सैनिक फॉर्म में कोई उसका इंतजार कर रहा है और उसको किसी से पैसे लेने हैं। ऐसे में यूसुफ युवती की बातों में आ गया और उसने सैनिक फार्म की ओर गाड़ी मोड़ दी।

फिर जब वो लोग सैनिक फार्म पहुंचे तो युवती ने यूसुफ के फोन से अपने प्रेमी और उसके साथी को फोन किया और उन दोनो वहां बुलाया और फिर युवती और उसके दोनों साथियों ने मिलकर युसूफ को लाठी और डंडों से खूब पीटा और उसके सभी रुपए लूट लिए। उसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं घायल यूसुफ ने तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर तुरंत कारवाई करके तीनों आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने देर रात को तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से ठेकेदार के रुपए भी बरामद कर लिए । जानकारी मिली है की, आरोपियों की पहचान दीपक, नकुल और कृतिका भट्ट के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। इसलिए आप भी सतर्क रहिए, अंजान व्यक्ति को अपनी गाड़ी में लाइफ देने से पहले सोचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here