दुखद: छुट्टी पर आए सेना के जवान को आतंकियों ने बनाया निशाना, गोली मारकर करी हत्या.. जवान शहीद..

0
In Jammu Kashmir territorial army jawan shoot dead by terrorists

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, शुक्रवार को आतंकवादियों ने छुट्टि पर आए एक टेरिटोरियल आर्मी के जवान की गोली मार कर  हत्या कर दी। टेरिटोरियल आर्मी के 162 इन्फेंट्री बटालियन में तैनात जवान मोहम्मद सलीम अखून को आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में उनके आवास के बाहर गोली मार दिया। जिसके बाद तुरंत घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद, अब पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

और वहीं जम्मू कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह और सात आतंकवादियों को मार दिया गया है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पत्रकारों से कहा कि 2019 से सक्रिय रहा एजीयूएच प्रमुख इ्म्तियाज शाह वास्तव में पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ में मारा गया है।

सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि, सुरक्षाबलों ने बड़े ही धैर्य के साथ शोपियां में अभियान चलाया। साथ ही अधिकारी ने जानकारी दी की, आतंकवादियों की घेराबंदी के दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव करने वाले तीन लोग पैलेट गन के छर्रे दागे जाने से भी घायल हो गए।

और इसके अलावा शुक्रवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक घर से हथगोला बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मोहम्मद अमीन के भाई और सफदर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। सफदर अली के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की करवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here