उत्तराखंड: सैलानियों ने किराए पर ली बाइक, बिना वापिस किए भागे दिल्ली …

0
Nainital two man fraud bike rent case

उत्तराखंड नैनीताल से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जहां, नैनीताल में घूमने आए पर्यटकों की हरकत ने स्थानीय व्यापारी को परेशान कर दिया है। आपको बता दें की, नैनीताल पर्यटकों को घूमने के लिए बाइक किराए पे मिल रही है। लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है जहां, दो युवकों ने बाइक किराए पर ली लेकिन दुकानदार को बाइक वापस करने के बजाय दिल्ली फरार हो गए। वहीं दुकानदार सैलानियों का इंतजार करता रेखा लेकिन वह वापस नहीं लौटे तो दुकानदार ने पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दी

आपको बता दें की, उसके बाद दुकानदार ने पुलिस कोतवाली में बाइक लेकर फरार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। बताया जा रहा है की, यह घटना 7 अप्रैल की है जहां, नवाब अहमद नाम के व्यक्ति नैनीताल में टैक्सी बाइक रेंट पर देने का कारोबार करते हैं, और बुधवार को उनके पास दो युवक आए और उन्होंने उनसे एक दिन के लिए बाइक किराए पर मांगी। फिर दुकानदार ने भी उन्हें बाइक दे दी। उसके बाद पूरा दिन निकल जाने के बाद भी दोनों लड़के वापस नहीं आए।

वहीं दुकानदार को पहले किसी अनहोनी की आशंका हुई, और उसके बाद उन्होंने उन्हें फोन किया तो सैलानी बाइक वापस करने के लिए उनसे पैसे मांगने लग गए। और बताया जा रहा है की, उस बाइक पर जीपीएस लगा हुआ था। और इस वजह से उसकी लोकेशन दिल्ली मिली, और उसके बाद वहां उन्होंने स्टेशन के पास समय अपनी बाइक बरामद की लेकिन उन्हें वो दोनों युवक नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here