दिल्ली पुलिस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस के एक जवान की पिटाई हो रही है। कुछ लोग जवान की वर्दी में पिटायी कर रहे हैं। घटना दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है। दरअसल पुलिस के जवान पर आरोप लगाया गया है कि वह शराब पीकर ऑफिस में आया था। इसलिए जवान की पिटायी की गयी।
डीएसपी संतोष मीणा को जैसे ही वीडियो के वायरल होने की खबर मिली। तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो 14 दिन पुराना है। घटना को घटित हुई पूरे 14 दिन हो गये हैं। डीएसपी को वीडियो की जानकारी बुधवार को मिली। जिसमें कुछ लोग वर्दी पहने हुए पुलिस के जवान की पिटायी करते हुए दिखायी दे रहे हैं। वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
Also Read This:बेकाबू कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत..