रुद्रपुर से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। क्षेत्र में एक युवकी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ट्रांजिट कैम्प बी ब्लॉक की है। यहां रवींद्रनाथ राय का परिवार रहता है। दरअसल उस दिन युवती अपने घर पर अकेली थी। उसके परिजन बुधवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर गये थे। क्योंकि उनके रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था जिसके चलते युवती के परिजनों को वहां जाना पड़ा। लेकिन इस बीच युवती ने घर पर ही आत्महत्या कर ली। उसने साड़ी से फंदा बनाया और लटक गई।
शाम को युवती के घरवाले वापस आ गए थे। लेकिन घर में उन्होंने जो देखा उनके पैरों तले जमीन खिसक सी गयी। वहां युवती फंदे से लटकी हुई थी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गये। लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। युवती ने आत्महत्या क्यों की अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है ताकि सुसाइड के कारण का पता चक सके।
Also Read This: सेना भर्ती रैली को लेकर आई बड़ी खबर, बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखकर लिया जा सकता है ये फैसला..