Home उत्तराखंड भीमतला से जोशीमठ लौट रही थी बारात, एनएच-58 पर हुआ हादसा बाप-बेटे...

भीमतला से जोशीमठ लौट रही थी बारात, एनएच-58 पर हुआ हादसा बाप-बेटे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत…

0
Car fell into gorge at chamoli in NH 58

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर हुआ एक सड़क हादसा। हादसा एनएच-58 में हुआ। यहां एक स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हो गया और वह खाई में गिर गयी। घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है। कार भीमतला गाँव से जोशीमठ लौट रही थी। कार सवार लोग भीमतला गाँव से एक बारात में शामिल हुए थे। इसके बाद वे जोशीमठ के लिये रवाना हुए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला। फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से यह दुर्घटना हुई है। इस कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हई है। मृतकों में प्रताप नैथवाल (52 वर्ष), रजत नैथवाल (22 वर्ष), प्रवीन नैथवाल (23 वर्ष), गणेश गमस्वाल (33 वर्ष), शैलेंद्र हिंदवाल (35 वर्ष) शामिल है। मृतकों के परिजन विनोद नैथवाल ने बताया कि बारात शनिवार सुबह पहुंची। यह बारात जोशीमठ से भीमतला आयी थी। पूरे दिन भर बारात भीमतला में ही रुकी। इसके बाद शाम 7 बजे बरक़्क़त वापस जोशीमठ के लिये रवाना हो गयी।

उत्तराखंड से बड़ी खबर… बिना परीक्षा दिए पास होंगे 10वीं के छात्र…

बारात की सभी गाड़ियां जोशीमठ पहुंची लेकिन एक गाड़ी नहीं पहुंची। इसके बाद लोग गुमशुदा गाड़ी की तलाश में लग गये। उसी रात पुलिस को भी सूचना दी गयी। रविवार की सुबह सुबह एक गाड़ी एनएच-58 की खाई में पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हई वहां एनएच का एक पुल बन रहा है। पुल के दोनों तरफ सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। शायद इसी कारण यह दुर्घटना हुई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here