बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े दो बदमाश दोनों भाइयों को गीली मारकर फरार हो गए। घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पैसों की लेनदेन को लेकर यह हत्याकांड हुआ हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बाईपास में स्थित एक ढाबे में हुआ। दरअसल अपराधियों ने दोनों भाइयों को ढाबे में बुलाया था। ढाबे पर पहुंचते ही अपराधियों ने दोनों पर गोली चला दी जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दो सगे भाई गोविंद यादव और राजकुमार यादव के रूप में हुई। जबकि आरोपियों का नाम विक्रम यादव और अरविंद यादव है। दोनों आरोपी और मृतक भाई, सभी किशनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस को दो भाइयों के हत्याकांड की खबर मिलते ही वे ढाबे पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है तो वहीं गांव में भी लोग डरे सेहमें हुए हैं। पुलिस को शंका है कि पैसों की लेन देन को लेकर यह हत्याकांड हुआ।
READ ALSO: देवभूमि में यहां हैवानियत की सारी हदें पार, दुष्कर्म के बाद नाबालिक लड़की की आंख फोड़ डाली..