बहुत ही: दुखद खबर CISF के 11 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

0
CISF Image

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तन्हाई मचा रखी है पूरी दुनिया में ये वायरस ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है इस वायरस से कोई भी अछूता नहीं है बड़े से बड़ा तथा छोटे से छोटा इस वायरस के संपर्क में आते ही उसको ये वायरस पकड़ लेे रहा है देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक 62 लोगो की मौत हो चुकी है और है काफी बुरी खबर भी है|

भारत में भी ये वायरस लगातार बड़ता जा रहा है अब तक 2,547 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है और ना जाने कितने लोग अभी भी इस वायरस के चपेट में है और ना जाने कितने लोग इस वायरस से जूझ रहे है इसी के बीच बुरी खबर बी के सामने आयी है सीआईएसएफ के 11 जवानों को कॉरोना पॉजिटिव पाए गए है ये सब वहीं जवान है जो मुंबई एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे और साथ ही 142 सीआईएसएफ के जवानों को क्वारांटिन् किया गया है जबकि इनमें से 4 जवान कल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 7 जवान की पुष्टि आज हुई जो कि आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो की बहुत ही दुखद समाचार है अब बस आप इन जवानों के लिए दुआ कीजिए की ये जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए और दुबारा से अपनी देश सेवा में लग जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here