कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तन्हाई मचा रखी है पूरी दुनिया में ये वायरस ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा पूरी दुनिया इस वायरस से परेशान है इस वायरस से कोई भी अछूता नहीं है बड़े से बड़ा तथा छोटे से छोटा इस वायरस के संपर्क में आते ही उसको ये वायरस पकड़ लेे रहा है देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से देश में अबतक 62 लोगो की मौत हो चुकी है और है काफी बुरी खबर भी है|
भारत में भी ये वायरस लगातार बड़ता जा रहा है अब तक 2,547 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है और ना जाने कितने लोग अभी भी इस वायरस के चपेट में है और ना जाने कितने लोग इस वायरस से जूझ रहे है इसी के बीच बुरी खबर बी के सामने आयी है सीआईएसएफ के 11 जवानों को कॉरोना पॉजिटिव पाए गए है ये सब वहीं जवान है जो मुंबई एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे और साथ ही 142 सीआईएसएफ के जवानों को क्वारांटिन् किया गया है जबकि इनमें से 4 जवान कल ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 7 जवान की पुष्टि आज हुई जो कि आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो की बहुत ही दुखद समाचार है अब बस आप इन जवानों के लिए दुआ कीजिए की ये जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए और दुबारा से अपनी देश सेवा में लग जाए।