उत्तराखंड को वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है कहते है यहां के हर युवा सेना में भर्ती होने के सपने देखते है और देश प्रेम और मा भर्ती की रक्षा करने के लिए दिन रात भारतीय सेना में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करते है और आज उत्तराखंड के हर 4 परिवार में से एक सदस्य भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।कहीं कहीं तो ऐसा भी है जिनका पूरा परिवार भारतीय सेना के लिए समर्पित है और उनके परिवार के सारे सदस्य भारतीय सेना में शामिल है
यह भी पढ़े:19 साल के रिक्रूट तरुण की ट्रेनिंग के दौरान अचानक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम…
वहीं 27-08-2020 ब्रस्पतीवार को गढ़वाल राइफल के रेजिमेंटल सेंटर में कसम परेड समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 94 कोर के 191 जवानों को भारतीय थल सेना में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ युवकों की कड़ी मेहनत और उनकी मेहनत उनको उनके मुकाम तक ले गई अब ये सभी 191 जवान भारतीय थल सेना का हिस्सा बन चुके है भागवत गीता और राष्ट्रीय ध्वज को शाक्षी मानकर सभी जवानों के देश सेवा की कसम खाई आपको बता दे इन सभी जवानों के परिवार में खुशी का माहौल है। और खुशी होगी भी क्यों नहीं बचे अपने मुकाम को हासिल करने में कामयाब जो हो गए है Dainik Circle की टीम की तरफ से इन सभी सेना में भर्ती हुए जवानों को बधाई|
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें