अब तक खो चुकी हे 3 पतियों को, चौथे पति को बचाने के लिए पत्नी कर रही है दुआ पढ़िए पूरी ख़बर..

मित्रों सोचो एक महिला के अगर लगातार एक के बाद एक 3 पति मृत्यु को प्राप्त हो जाएं तो उस महिला पर क्या बीतेगी आपको यह खबर पढ़ने में ज़रूर अज़ीब लगे लेकिन सच है।

0
3 patiyo ki jung me ho gayi thi maut chauthe pati ko bachane ke liye patni kar rahi he dua

मित्रों सोचो एक महिला के अगर लगातार एक के बाद एक 3 पति मृत्यु को प्राप्त हो जाएं तो उस महिला पर क्या बीतेगी आपको यह खबर पढ़ने में ज़रूर अज़ीब लगे लेकिन सच है। जी हां एक महिला जो अब तक अपने 3 पतियों को खो चुकी है और अपने चौथे पति के प्राणों की रक्षा के लिये खुदा से आस लगाए बैठी है। बता दें यह औरत और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान की रहने वाली ताज़ बीवी है जिसने अपने जीवन में कई दुख झेले और अब अपने तीन पतियों को खोकर चौथे पति के प्राणों की रक्षा की मांग कर रही है।यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…

बीते एक हफ्ता अफगानिस्तान के लिये कालचक्र साबित हुआ है क्योंकि इस हफ्ते में अफगनिस्तान के 60 सुरक्षाबलों की सहादत हो चुकी है। जी हां अफगानिस्तान में तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

आपको बताते चलें कि ताज बीवी मिहाल अफ़ग़ान के पास बसे सादेक़ाबाद की रहने वाली है। ताज बीवी 18 वर्ष में ही विवाह के बंधन में बंध गयी बता दें उनकी शादी अमीनुल्लाह जो कि उनका वर्तमान पति है उनके बड़े भाई से हुई। जो कि पेशे से सैनिक थे इसी बीच उनके पति की मुठभेड़ के दौरान मृत्यु हो गयी इसके बाद उनकी शादी उससे छोटे भाई से की गई जो भी सैनिक थे लेकिन उनकी भी मुठभेड़ में मौत हो गयी। इतना ही नहीं इसके बाद ताज बीवी की शादी इन दोनों से छोटे भाई से की गई जो कि एक पुलिस वाला था और यह भी तालिबान से लडाई के दौरान मारा गया।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

बता दें कि ताज बीवी की शादी अब अमीनुल्लाह से कर दी गयी है जो के सबसे छोटा भाई है और अफगान सेना का सैनिक है। अमीनुल्लाह ने ताज बीवी को बच्चों समेत अपना लिया। लेकिन ताज बीवी इतने दुख से गुजर जाने के बाद अब इस्लाम धर्म पर ही भड़क उठी उनका कहना है कि इस्लाम किसी भी खून खराबे की इजाजत नहीं देता। लेकिन इस धरती पर कुछ भी सम्भव है ताज बीवी अपने वर्तमान पति को फौज से इस्तीफा लेने की मांग कर रही हैं लेकिन फौजी तो फौजी होता है उनका कहना है कि वह अपनी ड्यूटी करके ही घर आएंगे। बस अब ताज़बीवी रब से दुआ कर रही है कि किसी तरह उनके पति की जान बच जाए और वो सुरक्षित घर लौट आएं।आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here