जैसे कि आप सभी जानते है उत्तराखंड के हर युवा के अंदर सेना में जाने का जज्बा कुट कूट कर भरा होता है और वह के युवा अपने इस जज्बे को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते है ताकि उनका सेना मै जाने का सपना पूरा हो सके और वो भारतीय सेना में शामिल हो जाए।उत्तराखंड के हर युवा सेना में जाने के लिए जी तोड मेहनत करता है और हर साल उत्तराखंड के सैकडों युवा भारतीय सेना में शामिल होते है वहीं एक और खबर उत्तराखंड से आ रही है। यूथ फाउंडेशन के 35 युवा भारतीय सेना के मैकेनाइज्ड इंफेंट्री का हिस्सा बन गए है। इन सभी युवाओं ने 13 अक्टूबर को मैकेनाइज्ड इंफेंट्री सेंटर अहमद नगर में आयोजित कसम परेड समारोह में देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हो गए|यह भी पड़े: खुशखबरी दिसंबर में हो सकती है गढ़वाल राइफल की भर्ती,कर्नल ,एसडीएम, सीओ ने किया भर्ती ग्राउंड का निरीक्षण.
ये सभी युवा यूथ फाउंडेशन से थे इतना ही नहीं यूथ फाउंडेशन कैंप एवरेस्ट देहरादून के चार युवाओं को अलग अलग मेडलो से भी सम्मानित किया गया है। जिनके समानित केडेटो के नाम है शुभम पोखरियाल जिनको BEPT में गोल्ड मेडल मिला, सुशील भंडारी को PT में गोल्ड मेडल मिला, वेभव सिंह को भी PT में गोल्ड मेडल मिला, सिधांत नेगी को ऑल ओवर गोल्ड मेडल मिला अब ये सभी जवान भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par