गलवान घाटी में 21 जून की रात घटी घटना के बाद सीमा पर भारत चीन के बीच तनाव अब थोड़ा कम हुआ है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बाद भारत के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी सीमा पर जायजा लेने के लिये जाएंगे जहां भारतीय सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इसी बीच रक्षा मंत्री अग्रिम मोर्चों का भी रुख करेंगे।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी और सेना प्रमुख नरवणे जी 17 से 18 जुलाई के बीच दौरे पर होंगे जिसमें वह 17 जुलाई को लद्दाख और 18 जुलाई को श्री नगर जाएंगे। अन्य सूत्रों के मुताबिक़ रक्षा मंत्री भारत चीन झड़प में घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे। यह भी पढ़े: अपनी कायराना हरकत को छिपाने के चक्कर में गलवान घाटी में मारे गए सैनिकों के परिवावालों को अंतिम संस्कार करने से रोक रहा चीन
खास बात बता दें इससे पहले रक्षा मंत्री का लद्दाख जाने का दौरा 3 जुलाई को फिक्स हुआ था लेकिन अचानक प्रधान मंत्री मोदी तब तक वहां पहुंच गए थे मोदी जी ने वहां स्थिति का रुख तो किया ही वहीं दूसरी ओर pm ने सेना के बड़े अधिकारियों के साथ भी वार्ता की वहीं मोदी जी ने सेना को सम्बोधित करते हुए भारतीय सेना के विषय में प्रोत्साहित करने वाले वचन भी व्यक्त किये थे। इसके अलावा चीन को संबोधित करते हुए शख्त संदेश दिया कि भारत शांतिप्रिय देश अवश्य है लेकिन मुश्किल हालात में दुश्मनों को रौंदना भारत को अच्छे तरीके से आता है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par