शनिवार की देर शाम को भारत नेपाल बॉर्डर पर टेढ़ागाछ के फतेहपुर आउट पोस्ट के पास नेपाल की आर्म फ़ोर्स के द्वारा की गई फायरिंग में एक भारतीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक युवक का इलाज चल रहा है। लेकिन युवक की हालत सीरियस है। बता दें कि नेपाल आर्म फोर्स और ग्रामीण लोगों के बीच झड़प हो गयी जिसके बाद नेपाल आर्म फ़ोर्स ने धमाधम 3 राउंड फायरिंग शुरू कर दी। जिस कारण भारत नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति बन गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक खनियबाद पंचायत के निवासी जितेंद्र कुमार शनिवार की शाम अपने खेत पर काम कर रहे थे। जब काम खत्म हो गया तो वह अपने दोनों बैलो और हल के साथ घर वापस लौटने लगे। तभी उनका एक बैल वापस खेत की ओर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद जितेंद उस बैल को पकड़ने के लिये उसके पीछे भागे लेकिन इसी बीच बैल नेपाल की सीमा के अंदर घुस गया और जितेंद्र भी उसको लाने के लिये नेपाल की सीमा में घुस गया। लेकिन नेपाल की आर्म फ़ोर्स94 ने उसको मवेशियों की तश्करी करने वाला समझ लिया और उसको घेर लिया। जिसके बाद जीतेंद्र चिल्लाया और बैल को वहीं छोड़कर मशक्कत करके गांव की ओर भाग गया।
यह भी पढ़े: सेना के 3 जवानों को देहरादून में किया गया गिरफ्तार, गाँव के कुछ लोगों के साथ मारपीट का आरोप
जब अपने गाँव वालों को उसने गाथा सुनाई तब गाँव वाले नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स से बात करने पहुंचे लेकिन नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स ने उनकी नहीं सुनी जिसके बाद वहां दोनों ओर से बात बड़े विवाद में तब्दील हो गयी। बदले में नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स ने इन ग्रामीणों पर गोलियां चला दी जिसके बाद जितेन्द्र के उल्टे यानी लेफ्ट हैंड में गोली लग गयी। जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गया।जिसके तुरन्त बाद उस युवक को पूर्णिया अस्पतला में इलाज के लिए भेज दिया गया। रविवार दोपहर को ssb कमांडेंड ललित कुमार सहित अन्य सेना के पदाधिकारियों द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया फलस्वरूप पता चला कि अब वहां मामला शान्त हो गया है और आगे इस प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिये नेपाल आर्म्ड फ़ोर्स औऱ गाँव वालों के बीच बैठक बैठाई जाएगी.
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par