सेना को दी गई है गलवान घाटी में खुली छूट।आत्मरक्षा के लिए कर सकते है फायरिंग

0
india china border news

गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच आपस में मुठभेड़ हो गई थी जिसमे हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे।ये झड़प 15 जून को हुई थी हमारे सैनिकों की शहदत के बाद केंद्र सरकार ने गल वान घाटी में तैनात सेना को अब खुली छूट दे दी है।केंद्र सरकार ने कहा की अगर चीनी सैनिक हमारे सैनिकों की जान खतरे में डालती है तो फिर हमारे सैनिक फायरिंग करने से नहीं चूकेंगे।वहीं आपको बता दे अब केंद्र सरकार ने सेना को फायरिंग करने की खुली छूट डे दी है।लेकिन इसका इस्तेमाल सेना तभी करेगी जब सेना की जान खतरे में होगी या फिर चीनी सैनिक हमारे सैनिकों की जान खतरे में डालती है तो तब हमारे सैनिक फायरिंग कर सकते है।वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर सैनिकों कि जान खतरे में दिखे तो हमारे फील्ड कमांडर इसे रणनीतिक फैसले ले सकती है 

वहीं अभी तक दोनों देशों की तरफ से हतियारो का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित था।लेकिन अब अगर हमारे सैनिकों के साथ चीनी सैनिक कुछ भी करती है।या उनकी जान को खतरे में सकती है तो ऐसी स्थिति में अब इस प्रोटोकॉल को नहीं माना जाएगा।हमरे सैनिक आत्मरक्षा के लिए कुछ भी कर सकते है चाहे फायरिंग ही क्यों ना हो आत्मरक्षा की स्थिति आने पर प्रोटोकॉल नहीं देखा जाएगा

यह भी पढ़े:कश्मीर में सेना और आतंकियों ने बीच मुठभेड़,सेना ने मार गिराए 4 आतंकी

वहीं गलवानघाटी में हुई इंसाफ झड़प में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए थे।लेकिन अब हमारी तीनों सेनाए अलर्ट पर है और हमारी सेना किसी भी स्थिति में दुश्मन से निपटने में पूरी तरह त्यार भी है।आपको बता दे इस समय हमारी तीनों सेनाए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।और किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम भी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here