बड़ी खबर -पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के जाल में फांस सेना का जवान,जासूसी के आरोप में राजस्थान से गिरफ्तार…

0
Army -jawan-trapped-in-honeytrap-used-to-give-secret-infromation-to-pakistan-woman -and -now-arrested -in-fatehpur -rajasthan

जयपुर – राजस्थान के जयपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां, सेना का एक जवान पाकिस्तान के हनीट्रैप में फसने की खबर मिली है। पाकिस्तान की महिला एजेंट ने सोशल मीडिया के जरिए एक जवान को अपने जाल में फंसाया और जवान से खुफिया जानकारी हासिल करी। खबर है की जवान को अपने जाल में फंसाने के लिए पाक महिला जवान एस अश्लील बातें किया करती थी। जानकारी मिली है की इस महिला ने न्यूड होकर भी वॉट्सएप कॉल पर जवान से बात की और बातों में फंसाकर उससे सेना के बारे में गुप्त जानकारी हासिल करी। जब ये बात सबके सामने आई तो सब के लिए ये बात चौंकाने वाली है।

जवान आकाश महरिया पुत्र हरदयाल अवकाश राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ निवासी अपने गांव आया तो प्रदेश की इंटेलीजेंस एजेंसी के रडार पर आ गया, वहीं जानकारी मिली है की पिछले एक माह से उस पर नजर रखी जा रही थी, और रविवार को जवान को फतेहपुर से गिरफ्तार किया है।

राजस्थान इंटेलीजेंस के अतरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जवान ने सेना से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां महिला को दी हैं। जवान के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं इस पर सीकर के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि आकाश महरिया फेसबुक पर एक फर्जी आईडी से जुड़ा था।ये आईडी पाकिस्तानी महिला जासूस की थी, जिसने उसे अपने जाल में फंसाया , और सेना के बारे में सारी जानकारी हासिल की। जवान 17 फरवरी को एक महीने की छुट्टी लेकर अपने गांव आया था।वहीं बड़ी खबर है की, महिला जवान से सेना की जानकारी लेने के लिए अपने कपड़े उतारकर उससे बातें किया करती थी।

वहीं सेना का जवान महिला के जाल में फंसकर उसके साथ हर रोज बातचीत करने लगा, जब जवान छुट्टी लेकर गांव आया तो तब इंटेलीजेंस एजेंसी को सीकर जिले में पाकिस्तान से कॉल आने की जानकारी मिली, तो जब इस बार पर छानबीन की गई तो इस जवान का नाम सामने आया, उसके बाद से जवाान के ऊपर हर रोज नजर बनाई हुई थी। वहीं जवान को तब पकड़ा गया जब वो फतेहपुर में शिवरात्रि मेले में गया थे और उसी के बिक उसके पास फोन आया, तो वहीं पर इंटेलीजेंस एजेंसी साथ ही पुलिस ने उसे वहीं पर पकड़ा।जवान से इंटेलीजेंस एजेंसी ने लगातार दो दिन तक पूछताछ की।और फिर जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार करके जवान को कोर्ट में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here