आर्मी कैंप लौट रहा था सेना का जवान, रहस्यमई तरीके से हो गया गायब, खोजने के लिए बना दी 10 टीमें….

0
Army jawan was returning to the army camp, mysteriously disappeared, 10 teams were made to find it.

तेलंगाना का रहने वाला भारतीय सेना का एक जवान 7 दिसंबर को पंजाब में अपने शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपने घर से लौटा था लेकिन बीच रास्ते में ही कहीं गायब हो गया। व आर्मी कैंप नहीं पहुंच पाया। जवान के पिता बी पटेल रेड्डी द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई ।पिता की शिकायत पर तेलंगाना पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए दो स्पेशल टीमों का गठन किया है।

जवान का नाम बुखारी साईं किरण रेड्डी बताया जा रहा है ।साईं किरण के पिता ने बताया कि साईं किरण ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 8:00 बजे उसे वीडियो कॉल किया लेकिन जब उसके पिता ने 6 दिसंबर को दिन में उसे फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया।ALSO READ THIS:PUBG और Free Fire के चक्कर में कर दी भाई की हत्या, मां बाप से फिरौती मांगने के लिए जमीन से लाश निकालकर खींची फोटो…

7 दिसंबर को जब कैप्टन निखिल शर्मा ने साईं किरण के पिता को फोन कर बताया कि साईं किरण ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है तो साईं किरण के पिता के अनुरोध पर एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए ।सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि साई किरण आधी रात को एयरपोर्ट से बाहर निकल चुका था ।

पुलिस द्वारा और अधिक जांच करने के बाद पता चला कि साई किरण मनीष नाम के एक व्यक्ति के साथ फरीदकोट के लिए ट्रेन में सवार हुआ व दोनों पंजाब के भटिंडा में उतर गए। लेकिन उसके बाद से साई का कोई पता नहीं है पुलिस द्वारा अभी भी साईं किरण की खोज जारी है।ALSO READ THIS:आतंकियों ने बस पर तीनों तरफ से करी अंधाधुंध फायरिंग, 3 जवान शहीद 12 घायल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here